HRTC  
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश:
   
1. ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व आवेदक / आवेदिका 100 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी, हिमाचल पथ परिवहन निगम, शिमला के पक्ष में बनवाए ।
   
2. आवेदक / आवेदिका को डिमांड ड्राफ्ट, फोटो एवं हस्ताक्षर (प्रत्येक का साइज 200 kb से ज्यादा न हो) को स्कैन करके ऑनलाइन आवेदन पत्र के पूर्व में तैयार रखे । फोटो के सामने Browse बटन को क्लिक करे तथा स्कैन फोटो फाइल को Select करे। इसी प्रकार हस्ताक्षर के सामने Browse बटन को क्लिक करे और स्कैन की गई हस्ताक्षर फाइल को Select करे, डिमांड ड्राफ्ट के लिए Browse बटन को क्लिक करे और स्कैन की गई डिमांड ड्राफ्ट फाइल को Select करे । अंत में UPLOAD FILE के बटन को क्लिक करके प्रतीक्षा करे । कार्य सम्पूर्ण होने पर आपको तीनो फाइल के अपलोड होने का सफल सन्देश आ जायेगा ।
   
3. फाइल अपलोड होने के पश्चात आवेदक / आवेदिका द्वारा भरे गए फॉर्म को प्रिंट (PRINT THIS PAGE) बटन पर क्लिक करे व आवेदन पत्र की प्रति के साथ मूल / वास्तविक डिमांड ड्राफ्ट (Original Demand Draft ) के साथ अपने नजदीकी हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करवाये । आवेदन पत्र 30.05. 2016 सांय 5 बजे तक जमा करवाना अनिवार्य है ।
   
4. आवेदक इस बात का विशेष ध्यान रखे कि वे अपनी डिमांड ड्राफ्ट, फोटो एवं हस्ताक्षर को सिस्टम पर अपलोड अवश्य करे । अन्यथा वे अपने फॉर्म को जमा नहीं कर पाएंगे व् उनका आवेदन मान्य नहीं होगा.
CLICK TO FILL ONLINE APPLICATION FORM